Most Important Questions For Railway Recruitment Exam 2018

Most Important Questions For Railway Recruitment Exam 2018

Railway Group D Exam

01.महाराष्ट्र में मुंबई के समीप स्थित एलीफेंटा की गुफाओं में किस वंश के शासकों ने 'उमा-महेश-गुहा' मंदिर का निर्माण करवाया था?
उत्तर राष्ट्रकूट

02. भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान 'फ्री इंडियन लीजन' नामक सेना किसने बनाई थी?
उत्तर सुभाष चंद्र बोस

03.ब्रिटिश काल के दौरान कौनसे ऐक्ट से उभरी सार्वजनिक विरोधी लहर के कारण जलियांवाला बाग जनसंहार की घटना घटी थी?
उत्तर रौलेट एक्ट 

04.अकबर के समय लिखे गए फारसी एवं संस्कृत भाषा के कोश 'फारसी प्रकाश' की रचना किसने की थी?
उत्तर पद्म शंकर

05.बोध गया में स्थित उस बोधिवृक्ष को किस शासक द्वारा कटवाया गया था, जिसके नीचे बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ था?
उत्तर गौड़ के राजा शशांक

06.गुप्त काल में किस शासक को उसकी सैन्य कुशलता एवं कुशल प्रशासन के लिए 'भारत का नेपोलियन' कहा गया है?
उत्तर समुद्र गुप्त 

07.व्यक्तिगत सत्याग्रह में विनाबा भावे को पहला सत्याग्रही चुना गया था, इसके अलावा दूसरा सत्याग्रही कौन था?
उत्तर पंडित जवाहरलाल नेहरू


08.गुप्त शासकों से मुक्त होने के बाद 'वल्लभी' में किस वंश के शासकों ने अपनी स्वतंत्र सत्ता स्थापित की थी?
उत्तर
मैत्रक वंश


09.''
महमूद गजनवी ने भारत की समृद्धि को पूर्णत: समाप्त कर दिया तथा आश्चर्यजनक रूप से उसका उत्पीडऩ किया जिससे हिंदू जाति त्रस्त हो गई' यह कथन किसका है
उत्तर
अलबरूनी


10.'
मुंबइयान' नामक पद्य शैली के जन्मदाता बाबर ने अपनी आत्मकथा 'तुजुके बाबरी' किस भाषा में लिखी
उत्तर
तुर्की में


Comments

Popular posts from this blog

20 Most Important Railway Group D Bharti Pariksha Questions Answers

RRB Railway Group D Exam Most Expected Questions & Answers

Railway Group D Exam Questions & Answers