RRB Group D 11 Most Important Questions in Hindi
Here a list of 11 Most Important
RRB (Railway Recruitment Board) Group D Examination Questions Details.
01. पीली क्रांति किससे सम्बन्धित है ?
(a)मत्स्य उत्पदान
(b)फूल उत्पादन
(c)तिलहन उत्पादन (d)दुग्ध उत्पादन
02. निम्नाकिंत में से कौन-सा गैस
वायुमंडल का अंग नही है ?
(a)नायट्रोजन (b)क्लोरीन
(c)आक्सीजन (d)कार्बनडाईआक्साइड
03. व्यक्तियों की औसत आयु 2 वर्ष
बढ़ जाती है जब उनमे से एक व्यक्ति जिसकी आयु 24 वर्ष है, के स्थान पर एक नये
व्यक्ति को लाया जाता है |
(a) 42 वर्ष (b) 40 वर्ष
(c) 38 वर्ष (d) 45 वर्ष
04. 18 वस्तुओ का क्रय मूल्य 15
वस्तुओ के विक्रय मूल्य के बराबर है |लाभ प्रतिशत है
(a)15 (b)20 (c) 25 (d)18
04. इनमे से कौन-सा देश डूरंड
लाइन द्वारा ब्रिटिश भारत से अलग हुआ है?
(a)
पाकिस्तान
(b) अफगानिस्तान
(c)चीन (d) नेपाल
05. यदि p का 50% =Q का 25% हो,
तो P =Q का x% है तो x मान है
(a) 0.5
(b)2 (c)50 (d) 0.005
06. स्विजरलैंड के दावोस में जारी
(जनवरी 2018)की गयी ग्लोबल एनवायरमेंट परफॉरमेंस फॉर्मेट इंडेक्स
(EPI) रिपोर्ट में भारत का
स्थान है
(a) 115 (b)160 (c)177 (d)180
07. कौन-सी
यूरोपियन नदी ब्लैक फारेस्ट से निकलकर काला सागर में गिरती है?
(a) राइन
(b) वोल्गा
(c)डैन्यूब (d) लीना
08. किलिमजारो पवर्त शिखर किस देश
में स्थित है ?
(a) तंजानिया (b) कांगो
(c) मिस्त्र
(d) केनिया
09. स्थानीय पवन का कौन-सा एक उदाहरण है?
(a) पछुवा
(b) मानसून
(c) ध्रुवीय
(d) चिनूक
10. निम्नलिखित संख्या श्रंखला में
प्रश्नवाचक चिह् (?) के स्थान पर क्या आएगा?
72, 193, 362, 587, 876 ?
(a) 991 (b) 981
(c) 1237 (d) 1273
11. बैटरी में भरा होता है लगभग
(a) 40% सल्फ्यूरिक अम्ल व 60% जल (b)
50% सल्फ्यूरिक अम्ल व 50% जल
(e) 60% सल्फ्यूरिक अम्ल व 40% जल (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Comments
Post a Comment