Most Important Questions For Railway Recruitment Exam 2018
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEj3_vIOH9xkfZz8ibVxCgxsBSM5rhgrC2ttYXAwOd7CqaIpIXn8ugP5r5MUymplZKPx3A6EuBINZyGyBiUmn7GUDZmz01abBUSYdBmgdhCEw53uRCyxfm-5V3YGQ2Byz72A0FaBRQHpaPLu/s200/RailwaysLogo.png)
Most Important Questions For Railway Recruitment Exam 2018 01. महाराष्ट्र में मुंबई के समीप स्थित एलीफेंटा की गुफाओं में किस वंश के शासकों ने ' उमा-महेश-गुहा ' मंदिर का निर्माण करवाया था ? उत्तर राष्ट्रकूट 02. भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान ' फ्री इंडियन लीजन ' नामक सेना किसने बनाई थी ? उत्तर सुभाष चंद्र बोस 03. ब्रिटिश काल के दौरान कौनसे ऐक्ट से उभरी सार्वजनिक विरोधी लहर के कारण जलियांवाला बाग जनसंहार की घटना घटी थी ? उत्तर रौलेट एक्ट 04. अकबर के समय लिखे गए फारसी एवं संस्कृत भाषा के कोश ' फारसी प्रकाश ' की रचना किसने की थी ? उत्तर पद्म शंकर 05. बोध गया में स्थित उस बोधिवृक्ष को किस शासक द्वारा कटवाया गया था , जिसके नीचे बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ था ? उत्तर गौड़ के राजा शशांक 06. गुप्त काल में किस शासक को उसकी सैन्य कुशलता एवं कुशल प्रशासन के लिए ' भारत का नेपोलियन ' कहा गया है ? उत्तर समुद्र गुप्त 07. व्यक्तिगत सत्याग्रह में विनाबा भावे को पहला सत्याग्रही चुना गया था , इसके अलावा दूसरा सत्याग्रही कौन ...